What should we eat while going out from our home for success-घर से बाहर निकलते समय क्‍या खाऍं अपना दिन बनाने के लिए

जब भी कोई व्यक्ति - घर से कार्य करने बाहर जाता है - उसकी सोच रहती है - उसका दिन अच्छा गुजरे - अच्छा कमाएँ

1. रविवार को जब भी कार्य के लिए जावे - पान खाकर या पान - पत्ता साथ ले कर जावे

2. सोमवार को दर्पण में अपना चेहरा देखकर जावे

3. मंगलवार को गुड खाकर

4. बुधवार को मिठाई या हरे धनिये का पत्ता खाकर

5. गुरुवार को राइ हाथ में लेकर या सरसों के दाने मुख में डालकर

6. शुक्रवार को दही खाकर

7. शनिवार को अदरख खा कर या ले कर जावे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें